बीकानेर. इस पृथ्वी पर हर व्यक्ति की कुंडली के हिसाब से उसके जीवन में सुख और दुख आते हैं. लेकिन कष्टों के निवारण के लिए दिनवार पूजा-अर्चना की व्यवस्था है. आज मंगलवार है. आज का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है. धर्म शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन मिलता है कि जो भी भक्त आज के दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है, प्रभु उसकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.
आज के दिन करें ये काम -हनुमान जी की पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन किया जाए तो समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है. मंगलवार को बड़ के पत्ते को तोड़कर गंगाजल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करने से धन की आवक बढ़ती है. साथ ही भक्तों को आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा आज के दिन हनुमान जी को पान का पत्ता चढ़ाना चाहिए. इससे रोजगार के रास्ते खुलते हैं.
इसे भी पढ़ें- Daily Rashifal 7 February : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
ऐसे होगी तरक्की -यदि कोई नौकरीपेशा व्यक्ति परेशान है और उसे उसके कार्य स्थल पर दिक्कतें पेश आ रही है या फिर उसकी तरक्की नहीं हो पा रही है तो उसे नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से उसकी तरक्की सुनिश्चित होगी. साथ ही मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं. शाम को व्रत करके बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद बांटना चाहिए. इससे संतान संबंधी समस्याएं दूर होती है.
जानें कैसे प्रसन्न होंगे प्रभु -आज के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष बैठ राम नाम का 108 बार जाप करें. हनुमान जी श्रीराम की भक्ति से प्रसन्न होते हैं. ऐसे करने वाले भक्तों की प्रभु सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सरसों के तेल का दीया जलाकर आरती करने से भी प्रभु प्रसन्न होते हैं. साथ ही विशेष फल प्राप्ति को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.
होनहार संतान की प्राप्ति -मंगलवार को व्रत करने वाले भक्तों पर हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती है. इस व्रत को करने वाले भक्तों का सम्मान, बल और साहस हमेशा बढ़ा रहता है. साथ ही होनहार और भाग्यशाली संतान की प्राप्ति होती है. यह व्रत बहुत लाभकारी है. इसको करने से भूत-प्रेत और काली शक्तियां आप से हमेशा दूरी बनाए रहेंगी.
इन मंत्रों और चौपाई का करें जाप - ॐ हं हनुमंतये नम: मंत्र का जप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् का रुद्राक्ष की माला से जप करने से भी हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं. संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा के उच्चारण से भी सभी बुरी शक्तियां दूर भाग जाती हैं और आरोग्य का वरदान मिलता है. दीनदयाल बिरद संभारी हरहू नाथ मम संकट भारी इस चौपाई का स्मरण करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.