राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Tuesday Remedies: मनोवांछित फल प्राप्ति को करें बजरंगबली की आराधना, जानें पूजा विधि - Worship Bajrangbali to get desired results

मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगलदेव को समर्पित है. आज के दिन व्रत रखने (Hanuman Ji Puja Vrat) और हनुमान जी की पूजा आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Hanuman Ji Puja Vrat
Hanuman Ji Puja Vrat

By

Published : Jan 24, 2023, 9:11 AM IST

बीकानेर.मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगलदेव को समर्पित है. इस पृथ्वी पर हर व्यक्ति की कुंडली के हिसाब से उसके जीवन में सुख और दुख आते हैं. वहीं, इन्हीं कष्टों के निवारण के लिए दिनवार पूजा-अर्चना व उपाय किए जाते हैं, ताकि शुभकारी फल की प्राप्ति हो. आइए जानते हैं कष्ट हरने वाले हनुमान जी की पूजा विधि के बारे में.

पृथ्वी पर विराजते बजरंगबली: मान्यता है कि कलयुग में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं, जो पृथ्वी पर मौजूद हैं. हनुमान जी पृथ्वी लोक पर भगवान राम की वंदना में ध्यानमग्न रहते हैं. साथ ही कहा जाता है कि जहां भी भगवान राम की स्तुति, अखंड रामायण पाठ और रामचरितमानस का वाचन होता है, वहां बजरंगबली साक्षात रूप में हाजिर होते हैं और राम भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं.

मंगलवार को हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जप:हनुमानजी कष्ट निवारण वाले देवता माने जाते हैं. जिन लोगों को शनि की दशा या प्रभाव से परेशानी होती है, उन्हें हनुमान जी के स्मरण से लाभ मिलता है. वहीं, संकट में घिरे भक्तों को रोजाना नहीं तो मंगलवार को 'ॐ हं हनुमते नम:' का एक माले का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी उसके सभी कष्टों को दूर कर उसकी जिंदगी में खुशियां भर देते हैं.

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ॥
ॐ अंजनीसुताय विद्महे वायुपुत्राय, धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात् ।।

न करें ये काम:मंगलवार के दिन जमीन के कारोबार से ताल्लुक रखने वाले लोगों को जमीन की खरीद ब्रिकी से बचना चाहिए. साथ ही इस दिन गृह प्रवेश भी नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन बाल और नाखून काटने की मनाही है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन बाल काटना और कटवाना, दाढ़ी बनाना, नाखून काटना अशुभ होता है. मंगलवार के दिन सैलून में भी छुट्टी होती है.

पढ़ें-Gauri Tritiya Vrat 2023: सुहाग की लंबी आयु के लिए करें देवी गौरी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

पैसे के लेनदेन से बचें:मंगलवार के दिन उधार पैसा न किसी से लेना चाहिए और न ही इस दिन किसी को उधार पैसा देना चाहिए. मंगलवार के दिन किया गया लेनदेन कभी भी सफल नहीं होता है और पैसा देने वाला और लेने वाला दोनों ही परेशान रहते हैं. यही वजह है कि मंगलवार को पैसों के लेनदेन से बचाना चाहिए. शास्त्रानुसार मंगलवार को सात्विक रहना भी बहुत जरूरी है. मंगलवार के दिन सात्विक रहकर पूजा पाठ करना चाहिए.

ऐसी मान्यता है कि यदि आप मंगलवार के दिन शराब और मांसाहारी भोजन ग्रहण करते हैं तो हनुमान जी की कृपा आपको नहीं मिलेगी और मंगल दोष के कारण आपको तमाम तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा. जिसके चलते आप चौतरफा कष्टों में घिरे रहेंगे और कार्यों में बाधा आती रहेगी. इससे बचने के लिए इस दिन सात्विक जीवन जीना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details