बीकानेर.देश अपने गणतंत्र की 72वीं वर्षगांठ मना रहा है और पूरे देश में गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है. गण का तंत्र बीकानेर में भी उस वक्त सार्थक हुआ जब बीकानेर के महिला थाना में एक हेड कांस्टेबल से थानाधिकारी की पहल पर ध्वजारोहण करवाया गया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में खुशी और उल्लास का माहौल है. इसी बीच बीकानेर में एक अनुकरणीय और सार्थक गणतंत्र का दृश्य देखने को मिला. बीकानेर के महिला थाना के थानाधिकारी मनोज माचरा ने गणतंत्र दिवस पर एक नई पहल करते हुए गणतंत्र के आयोजन को सार्थक कर दिया. माचरा ने अपने महिला थाना के हेड कांस्टेबल से ध्वजारोहण करवाया.