झालावाड़. जिले में एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से एक महिला की जान चली गई. इस बार फिर गंगधार क्षेत्र में हुए बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. ऐसे में बीते एक महीने में तार की चपेट में आकर करंट लगने से यह तीसरी मौत है.
इसके पहले भी उपखंड क्षेत्र के मगसी और भड़का गांव में बिजली के टूटे तारों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अब फिर से विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों की कार्यशैली के चलते बामन देवरिया गांव की एक महिला की जान चली गई.
करंट की चपेट में आने से महिला मौत पढ़ें:चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के पूर्व सभापति समेत 9 पर ACB ने दर्ज कराया प्रकरण, ये है मामला
बामन देवरिया गांव के लोगों के अनुसार मंगलवार को रीना नाम की एक विवाहिता गांव के स्कूल के पास पानी लेने गई थी. इसी दौरान मौके पर टूटे पड़े बिजली के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. आनन-फानन में तुरंत इलाके के ग्रामीण महिला को लेकर चौमहला के सरकारी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से इलाके के ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति खासा रोष है. बता दें कि एक महीने में गंगधार उपखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से यह तीसरी मौत हुई है, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. फिलहाल सारे मामले में उन्हेल थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा मृतका का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है.