राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Wednesday Tips: बुधवार को रखें इन बातों का ख्याल, हमेशा रहेंगे संकट से दूर

शिवनंदन गणेश को प्रथम पूज्य भी कहा जाता है. शास्त्रानुसार बुधवार को इनकी आराधना का दिन निश्चित किया गया है (Wednesday Tips). सौरमंडल के एक ग्रह का नाम भी बुध है. इस ग्रह का भी काफी महत्व है. आइए जानते हैं बुधवार को ग्रह शांति के अचूक उपाय!

Budhwar Ganesha Pujan
Budhwar Ganesha Pujan

By

Published : Dec 14, 2022, 7:16 AM IST

बीकानेर.गणपति को यूं ही प्रथम पूज्य नहीं कहते. मान्यता है कि इनके नाम या फिर इनकी आराधना से प्रारंभ किया गया काम सुफल देता है. चूंकि बुधवार भगवान गणेश का दिन माना जाता है इसलिए कहते हैं इस दिन किसी भी नए काम की शुरुआत की जा सकती है. जन्मकुंडली में नौ ग्रहों में से एक बुध ग्रह का भी काफी महत्व है (Budhwar Ganesha Pujan). कहा जाता है कि व्यापार की शुरुआत के लिए बुधवार का दिन सर्वोत्तम होता है.

नई शुरुआत लाभप्रद-भगवान गणेश को रिद्धि सिद्धि के दाता कहा जाता है. किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. बुधवार भगवान गणेश का दिन माना जाता है. इस दिन व्रत और पूजा अर्चना करने से सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है. इस दिन कुछ खास पूजन सामग्री से गणपति की पूजा करनी चाहिए. इससे घर में लाभ होता है. बुधवार के दिन नई शुरुआत को महत्व दिया जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन की शुरुआत शुभ फल देती है.

व्रत की विधि-ग्रह शांति और सभी सुखों की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को बुधवार का व्रत करना चाहिए. सुबह नित्यकर्म से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लें और भगवान गणेश की पूजा करें. भगवान गणेश को दूर्वा प्रिय होती है. इसलिए पूजा कर दूर्वा चढ़ाएं और मोदक का भोग लगाकर कथा सुने. आरती के बाद प्रसाद का वितरण करें. किसी भी व्रत की शुरुआत शुक्ल पक्ष में ही करनी चाहिए और 21 बुधवार तक व्रत रखना चाहिए. इससे बुध ग्रह की शांति और धन, विद्या व व्यापार में वृद्धि होती है.

पढ़ें-Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

ऐसे करें पूजा-गणपति की पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में कोई भी काम हल्दी के बिना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए बुधवार के दिन गणपति को हल्दी जरूर चढ़ाएं. मान्यता है की ऐसा करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और घर में खुशहाली आती है. बुधवार के दिन श्रीगणेश को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वर्षा होती है.

ग्रह दोष का भी निवारण- ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह को चंद्रमा और बृहस्पति ग्रह का पुत्र कहा जाता है. इसलिए बुधवार का व्रत करने से न केवल बुध बल्कि चंद्रमा और गुरु संबंधी दोषों का भी निवारण होता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

न खरीदें ये-जन्म कुंडली में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, धन और व्यापार आदि का कारक माना जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत रखने और जीवन में शुभता बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग की कुछ वस्तुओं को खरीदने से परहेज करना चाहिए. जिनमें हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details