राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुधवार को प्रथम पूज्य भगवान गणेश की होती है आराधना, प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

बुध से ही बुधवार बना. ग्रहों का राजा कहा जाता है बुध को. बुध बुद्धि से भी मिलता जुलता शब्द है इसलिए बुद्धिमान, चतुर और समझदार भगवान गणेश को ये दिवस अतिप्रिय है (Ganpati Puja Tips). तभी तो इस दिन दिल से की गई पूजा व्यर्थ नहीं जाती. भगवान प्रसन्न हो मनचाहा वरदान देते हैं. कौन से वो मंत्र हैं और क्या है वो उपाय जिसे करने से विघ्नहर्ता हर कष्ट हर लेते हैं आइए जानते हैं!

Ganpati Puja Tips
बुधवार को गणेश पूजा

By

Published : Jan 4, 2023, 6:53 AM IST

बीकानेर.शास्त्रानुसार प्रत्येक बुधवार को गणपति उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है और उसके जीवन से सभी तरह की रुकावटें स्वतः समाप्त हो जाती हैं (Ganpati Puja Tips). कमजोर मस्तिष्क वालों को भी बुधवार के दिन उपवास रखने का ज्योतिष परामर्श देते हैं, क्योंकि बुधवार बुद्धि प्राप्ति का शुभ दिवस माना जाता है. बुधवार को प्रातः उठकर नित्य कर्मों से निवृत हो, स्नान कर गणेश जी का विधि विधान से पूजन करना श्रेयस्कर होता है (Wednesday Ganpati Puja). कुछ मंत्र हैं जिनके जाप से साधक को लाभ मिल सकता है.

ज्ञान प्राप्ति का मंत्र-बुधवार के दिन भगवान गणेश के बीज मंत्र का जाप करें. जो है- ॐ गं गणपतये नमः. कहा जाता है कि इसका जाप करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है और शिक्षा में सफलता प्राप्त होती है. वहीं खास मंत्र भी है- त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्। इसका अर्थ है भगवन आप बुद्धि देने वाले, बुद्धि को जगाने वाले और देवताओं के भी ईश्वर हैं. आप ही सत्य और नित्य बोधस्वरूप हैं. आपको मैं सदा नमन करता हूं.

गणपति की पूजा में शामिल करें ये चीजें-भगवान गणपति की पूजा में दूर्वा जरूर अर्पित करनी चाहिए. गणपति की पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में कोई भी काम हल्दी के बिना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए बुधवार के दिन गणपति को हल्दी जरूर चढ़ाएं. मान्यता है की ऐसा करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और घर में खुशहाली आती है. बुधवार के दिन श्रीगणेश को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वर्षा होती है.

गणपति को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय है इसलिए उनकी पूजा में ये दोनों चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए. मान्यता है की श्रीगणेश को लड्डू या मोदक का भोग लगाने से भक्त की हर इच्छा पूरी होती है. हिन्दू धर्म में सुपारी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है. गणेश जी की पूजन सामग्री में सुपारी शामिल करना न भूलें. बप्पा पर सुपारी चढ़ाने से बरकत होती है और घर में खुशहाली आती है.

पढ़ें-Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

भूलकर भी न खरीदें-बुधवार को भगवान गणेश की जो व्यक्ति सच्चे मन से और विधि-विधान से पूजा करता है. उसके जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है. जन्म कुंडली में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, धन और व्यापार आदि का कारक माना जाता है.ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत रखने और जीवन में शुभता बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग की कुछ वस्तुओं को खरीदने से परहेज करना चाहिए. जिनमें हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details