बीकानेर. पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के चलते परेशान हुए लोगों के लिए बुधवार सुबह कुछ राहत भरी रही. दरअसल मंगलवार देर रात तेज आंधी और हवाओं के साथ ही बुधवार सुबह बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं बुधवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है.
वहीं तेज अंधड़ और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. जिसके तहत मंगलवार के मुकाबले बीकानेर में बुधवार को सुबह 4 डिग्री तापमान कम दर्ज किया गया है. तापमान में आई गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के चलते लोग खासे परेशान नजर आ रहे थे और कूलर, एसी का सहारा लिए हुए थे.