राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: बीकानेर में तेज अंधड़ के बाद बारिश, तापमान में गिरावट

लगातार पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बीच मंगलवार देर रात बीकानेर में आए तेज अंधड़ के बाद बुधवार सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया. इसके बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.

बीकानेर न्यूज़, तापमान में गिरावट, मौसम की खबर, बीकानेर में बारिश, बीकानेर में तेज अंधड़,  Bikaner News,  Temperature drop,  Weather news,  Rain in Bikaner
तापमान में गिरावट

By

Published : May 13, 2020, 10:43 AM IST

बीकानेर. पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के चलते परेशान हुए लोगों के लिए बुधवार सुबह कुछ राहत भरी रही. दरअसल मंगलवार देर रात तेज आंधी और हवाओं के साथ ही बुधवार सुबह बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं बुधवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है.

वहीं तेज अंधड़ और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. जिसके तहत मंगलवार के मुकाबले बीकानेर में बुधवार को सुबह 4 डिग्री तापमान कम दर्ज किया गया है. तापमान में आई गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के चलते लोग खासे परेशान नजर आ रहे थे और कूलर, एसी का सहारा लिए हुए थे.

ये पढ़ें-घर वापसी और राशन प्रबंध की मांग के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रवासी मजदूर

लॉकडाउन के चलते घरों में एसी और कूलर के सहारे ही लोग गर्मी का मुकाबला कर रहे थे. लेकिन बुधवार सुबह के मौसम में हुए परिवर्तन के बाद लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिन तक बीकानेर में गर्मी का असर कम देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details