बीकानेर.विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही सियासी दलों के प्रत्याशी अपनी अपनी तरफ से मतदान से एक दिन पहले अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं.सभी सियासी दल आखिरी बार डोर-टू-डोर जाकर वोटरों से मनुहार कर रहे हैं. बीकानेर संभाग के चार जिलों में 24 सीटें हैं. एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद अब 23 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. पिछली बार यहां बीकानेर संभाग में कांग्रेस ने बीजेपी से बढ़त बनाई थी. पिछले चुनाव में सीपीएम के भी दो विधायक चुने गए थे.
बीकानेर जिले में इस बार माहौल: संभाग के बीकानेर जिले में कुल सात विधानसभा सीट है जहां पिछली बार तीन सीटों पर कांग्रेस और तीन पर भाजपा ने जीत हासिल की थी, वहीं एक सीट पर सीपीएम ने जीत का परचम लहराया था. इस बार विधानसभा चुनाव में कई जगह ऐसे रोचक मुकाबले हो रहे हैं, जिसके चलते इन सीटों पर लोगों की खास नजर है. श्रीडूंगरगढ़ के साथ ही नोखा और लूणकरणसर और कोलायत में मुकाबला दोनों पार्टियों के बीच न होकर त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय देखने को मिल रहा है.
पढ़ें:जोधपुर संभाग की 33 में से 13 हॉट सीट, यहां कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर
श्रीगंगानगर जिले में इस बार माहौल:श्रीगंगानगर जिले में 6 सीट है लेकिन एक प्रत्याशी गुरमीत कुन्नर के निधन के चलते करणपुर में चुनाव नहीं होंगे. इस बार पांच सीटों पर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. पिछली बार यहां बीजेपी तीन सीटों पर जीती और गंगानगर से निर्दलीय कैंडिडेट ने जीत का परचम लहराया. जीते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के कांग्रेस के खेमे में आ जाने स कांग्रेस भी यहां तीन सीटों के साथ बराबरी पर रही. इस बार भी परिणाम पिछली बार जैसा ही नजर आ रहा है और दोनों ही पार्टियों में सीटों का बराबर बंटवारा होता दिख रहा है.