राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव : बीकानेर में खराब मौसम के चलते धीमी रही मतदान की शुरुआत - बीकानेर न्यूज

बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों के लिए शनिवार को मतदान का दौर सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. हालांकि, खराब मौसम के चलते मतदान शुरुआत में धीमा रहने का अनुमान है. शहर के 80 वार्डों में 420 बूथों पर 441335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

local body election bikaner, निकाय चुनाव 2019 बीकानेर

By

Published : Nov 16, 2019, 8:29 AM IST

बीकानेर.शहर में नगर निगम के 80 वार्डों के लिए 420 बूथों पर 441335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 227426 पुरुष व 213903 महिला मतदाता हैं. मतदान को लेकर अलसुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान केंद्रों के बाहर जमा होने शुरू हो गए. हालांकि, मतदान के लिए मतदाताओं का रुझान अभी तक धीरे-धीरे सामने आ रहा है. क्योंकि, मौसम ठंडा है और पिछले 2 दिनों से दिखानी में लगातार रिमझिम बारिश हो रही है.

हल्की ठंडक के बीच बीकानेर में शुरू हुआ मतदान

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार

आज आसमान में बादलों की आवाजाही है और हल्की गुलाबी ठंडक के चलते सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर ज्यादा भीड़ नहीं नजर आई. वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने मतदान केंद्रों में पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के 420 बूथों में से 79 संवेदनशील है. जिसमें सर्वाधिक 31 बूथ नया शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैं. चुनाव कार्य में लापरवाही को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार शाम मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान 5 कार्मिकों को निलंबित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details