बीकानेर. पंचायत राज चुनाव के पहले चरण में बीकानेर जिले की तीन पंचायत समिति पांचू, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा के 125 ग्राम पंचायतों के शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान कर्मी रवाना हुए. इस दौरान मतदान दल रवानगी के समय जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे और कर्मचारियों को संबोधित किया.
पंचायत चुनाव को लेकर मतदानकर्मी पहुंचे मतदानस्थल बता दें, कि जिला कलेक्टर गौतम ने मतदान दल में शामिल कर्मचारियों को भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मापदंडों के अनुरूप कर्मचारियों को निष्पक्ष रहकर मतदान करवाना है और किसी भी स्थिति में कर्मचारी की वजह से मतदान बाधित नहीं हो इस बात का पूरा ध्यान रखना है, साथ ही उन्होंने मतदान स्थल के अंदर मोबाइल नहीं ले जाने को लेकर भी हिदायत दी.
पढ़ेंःगांवां री सरकार : भीलवाड़ा के मतदान दल की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाएंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कई जगह देखने में आया था कि लोग अपना वोट देने के बाद मोबाइल में उसको रिकॉर्ड कर रहे हैं. इस तरह की गतिविधि चुनाव में नहीं हो इस बात का मतदान कर्मी को ध्यान रखना है और यदि किसी बूथ पर इस तरह की घटना होती है तो उसका जिम्मेदार संबंधित कर्मचारी होगा.
पढ़ेंःगांवां री सरकार: चूरू में 17 जनवरी को होंगे मतदान, वीडियोग्राफी के जरिए की जाएगी निगरानी
वहीं बीकानेर में 125 ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच को लेकर होने वाले चुनाव में कुल 572 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिले की नोखा में एक और श्रीडूंगरगढ़ में तीन पंचायत में निर्विरोध सरपंच का निर्वाचन हो चुका है. मतदान दल रवानगी के समय चुनाव पर्यवेक्षक ने किया निकया गोहाएन नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे अतिरिक्त जिला कलेक्टर एएच गौरी भी मौजूद रहे.