बीकानेर.प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद अब 3 अक्टूबर को जिले की कोलायत पंचायत समिति में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मदतान होगा. मदतान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शुक्रवार को कोलायत पंचायत समिति के लिए मतदान दलों और प्रशिक्षण देने के बाद अधिकारियों को रवाना किया गया. साथ ही मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एएच गोरी ने बताया कि, कोलायत पंचायत समिति में शनिवार को पंचायत चुनाव होने हैं. जिसके लिए शुक्रवार को मतदान दलों को महारानी स्कूल से रवाना करवाया गया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी भेजा गया है. संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए कैमरों की व्यवस्था भी की गई है. निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.