राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: जनता क्लिनिक नहीं खोलने से नाराज ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन

बीकानेर में प्रदेश सरकार की ओर से घोषित जनता क्लिनिक खोलने को लेकर विवाद सामने आ रहा है. दरअसल पूर्व घोषित कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद लोगों ने ऐतराज जताया है और इसके विरोध में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. वहीं इनका कहना है कि जबतक इनकी मांगे पूरी नही हो जाती है तबतक वह अनशन पर डटे रहेंगे.

rajasthan news, bikaner news, बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जनता क्लिनिक नहीं खोलने से नाराज ग्रामीण बैठे आमरण अनशन पर

By

Published : Mar 4, 2020, 5:25 AM IST

बीकानेर.प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से खोले जा रहे जनता क्लीनिक के शुरू नहीं होने से पहले ही विवाद सामने आ रहा है. बीकानेर में पहले फेज में कई स्थानों पर जनता क्लीनिक खोले जाने हैं, लेकिन अब करमीसर में जनता क्लीनिक के स्थान बदलने को लेकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.

जनता क्लिनिक नहीं खोलने से नाराज ग्रामीण बैठे आमरण अनशन पर

जानकारी के मुताबिक पूर्व में सरकार की ओर से जनता क्लीनिक खोले जाने में सरकारी खर्च होने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में इसमें बदलाव करते हुए भामाशाह के सहयोग से इसे खोलने की बात कही गई थी.

पढ़ें :विभिन्न थानों में 14 सब इंस्पेक्टर के तबादले, एसपी ने जारी किए आदेश

जानकारी के मुताबिक बीकानेर की करमीसर गांव के सामुदायिक भवन में जनता क्लीनिक खोलने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, लेकिन अचानक जनता क्लीनिक खोलने को किया गया निर्णय रद्द करते हुए इसे कही और शिफ्ट करने की बात सामने आई.

मंगलवार को इस निर्णय के विरोध में करमीसर गांव के लोग स्थानीय पार्षद के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए. लोगों का कहना था कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम के मुताबिक जनता क्लीनिक को लेकर सारी तैयारियां हो गई है.

यह भी पढ़ें:अजमेर: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की ओर से दरगाह में हुई चादर पेश

लेकिन भामाशाह के सहयोग से इसे खोलने की बात कही जा रही है और इसे जिस स्थान पर खोला जा रहा है, वह उपयुक्त नहीं है इसलिए हमारी मांग है कि जहां पहले इसका स्थान तय हुआ था वहीं क्लीनिक खोला जाए. इससे लोगों को सुविधा होगी लेकिन वहीं दूसरी ओर सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा का कहना है कि सरकार की ओर से किए गए बदलाव के बाद अब भामाशाह के सहयोग से ही जनता क्लीनिक खोला जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ और दवाइयां उपलब्ध करवाएगा और बाकी जिम्मेदारी भामाशाह के सहयोग से ही पूरी की जाएगी. ऐसे में अब उसी स्थान पर जनता क्लिनिक खोलना संभव नहीं है, इसलिए उस स्थान को अब बदला गया है. वहीं लोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details