बीकानेर.पंजाब से राजस्थान की नहरों में आते केमिकल और दूषित पानी को लेकर लोग अब मुखर हो गए हैं. ईटीवी भारत की ओर से आजादी काले पानी से चलाई जा रही मुहिम के साथ ही अब लोग जुड़ने लगे हैं. वहीं बीकानेर के दौरे पर आई प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से श्रीगंगानगर जिले के दूषित पानी को लेकर जनजागृति की मुहिम चलाकर संघर्ष कर रहे लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
दूषित पानी को लेकर संघर्ष कर रहे लोगों ने की वसुंधरा राजे से मुलाकात पढ़ें- आजादी 'काले पानी' से: ईटीवी भारत की मुहिम पर बोले जलदाय मंत्री बीडी कल्ला... कहा- जल्द होगा निस्तारण
इस दौरान पंजाब से राजस्थान की नहरों में आ रहे केमिकल युक्त जहरीले पानी के समाधान को लेकर चर्चा की. इस दौरान राजे ने बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक इन लोगों से पूरी समस्या को लेकर जानकारी ली और उसके समाधान को लेकर हर संभव सहयोग का ना सिर्फ आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करने की बात कही.
पढ़ें- आजादी 'काले पानी' से: जहर से भरे पानी के साथ ईटीवी भारत की 150 किलोमीटर की यात्रा...देखें जनमानस की त्रासदी
वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने मुहिम को जहां लोग सामाजिक सरोकार के प्रति अच्छी पहल बताई. तो साथ ही काले पानी से आजादी को लेकर हर स्तर पर संघर्ष की बात भी कह रहे हैं.