बीकानेर.अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे दिन रविवार को रायसर की धोरों पर देसी-विदेशी पर्यटकों का हुजूम रहा. रेत के धोरों पर पहली बार ऊंट उत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन हुए. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे.
इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन :तीसरे दिन के कार्यक्रम में पहलवानों ने रेत के समंदर के बीच कुश्ती के दाव-पेंच दिखाए. पुरुष वर्ग में राजस्थान पुलिस और रायसर के बीच कबड्डी का मुकाबला हुआ, जिसे राजस्थान पुलिस ने जीता. महिला कबड्डी अंबेडकर सर्किल और राजस्थान पुलिस के बीच खेली गई. अंबेडकर सर्किल टीम ने इसमें जीत हासिल की. मटका दौड़ प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की राजेश्वरी ज्याणी ने पहला स्थान प्राप्त किया. एकता चौधरी और कमला चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. देसी-विदेशी पर्यटकों के बीच रस्साकशी की प्रतियोगिता भी हुई.