राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज से शुरू हो रहा है वैशाख माह, दान पुण्य के साथ करें ये काम

हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा उदया तिथि के अनुसार वैशाख मास 07 अप्रैल शुक्रवार से शुरू हो रहा है और 5 मई को वैशाख शुक्ल पूर्णिमा तक रहेगा. यह महीना धर्म शास्त्रों में सर्व श्रेष्ठ बतलाया गया है.

वैशाख माह में विष्णु भगवान की पूजा
वैशाख माह में विष्णु भगवान की पूजा

By

Published : Apr 7, 2023, 6:32 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 7:18 AM IST

बीकानेर.हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास का बड़ा महत्व बतलाया गया है. सात अप्रैल शुक्रवार से 5 मई तक वैशाख मास रहेगा. कहा जाता है कि सृष्टि रचियता जगत पिता ब्रह्माजी ने सबसे श्रेष्ठ बताया है. मान्यता के अनुसार इसका कारण यह है कि इस दिन से ही त्रेतायुग की शुरूआत हुई थी.

श्री हरिविष्णु की पूजा
वैशाख माह को माधव माह भी कहा जाता है. जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु का ही एक नाम माधव भी है. इस माह में विष्णु भगवान की पूजा का खास महत्व है. इस मास में आने वाली वरुथिनी एकादशी, मोहिनी एकादशी के साथ ही अक्षय तृतीया और वैशाख पूर्णिमा का धार्मिक महत्व है. माधवमास वैशाख मास का ही एक नाम है और इस माह में भगवान विष्णु का माधव नाम का 'ॐ माधवाय नमः मंत्र का जप करना चाहिए. साथ ही भगवान विष्णु के संभव हो तो 108 नाम का जाप करें. तुलसी पत्र के मिलाकर पंचामृत का भोग अर्पित करें.

बड़ा धार्मिक महत्व
इस माह का महत्व और महिमा पुराणों में मिलती है. स्कंद पुराण में वैष्णव खण्ड में इसकी महिमा बताते हुए लिखा गया कि
न माधवसमो मासो न कृतेन युगं समम्।
न च वेदसमं शास्त्रं न तीर्थं गंगया समम्।।

जिस तरह से चार युगों में सतयुग, चार वेद जैसा शास्त्र, तीर्थों में गंगा का स्थान है उसी तरह से हिन्दू पञ्चांग मास में माधव मास है.

पढ़ेंशुक्रवार को शुक्र दोष से निवारण के लिए करें ये काम, मां लक्ष्मी की पूजा से संकट होंगे दूर

शास्त्रों की तब की बात आज वैज्ञानिक महत्व
वैशाख माह में गर्मी का प्रकोप बढ़ जाता है ऐसे में तेल से तली भुनी चीजों को खाना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं रहता है और शास्त्र सम्मत भी इसकी मनाही की गई है जो कि आज के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के हिसाब से भी उपयुक्त है. गर्मी में कम खाना सही रहता है और वैशाख महीने में एक बार ही भोजन करना बताया गया है.

दान पुण्य पितरों का तर्पण
वैसे तो दान पुण्य का महत्व हर दिन बताया गया है और इसके लिए हर दिन श्रेष्ठ होता है. लेकिन फिर भी हिंदू धर्म शास्त्रों में विशेष दिन तिथि मास का महत्व भी बतलाया गया है. वैशाख मास में धर्म-कर्म, जल दान करना चाहिए और पितरों के तर्पण के लिए वैशाख अमावस्या का दिन श्रेष्ठ बतलाया गया है. इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण एवं उपवास करना चाहिए और जरूरतमंद व्यक्ति को दान-दक्षिणा देना चाहिए. अमावस्या को पीपल पर जल चढ़ाना और दीपक जलाना चाहिए. वैशाख कथा का श्रवण और गीता का पाठ करना चाहिए.

Last Updated : Apr 7, 2023, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details