बीकानेर. टिड्डियों के हमलों के चलते किसानों को हुए नुकसान के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्रालय दल मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहा. इस दौरान डीएमडी निदेशक सुभाष चंद्र के नेतृत्व में आए दल में केंद्रीय जल आयोग के निदेशक एच डी शर्मा और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक डॉ. विपिन चौधरी भी शामिल रहे.
इस मौके पर मंत्रालय दल ने बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही टिड्डी हमले की पूर्व चेतावनी प्रणाली विकसित करने और संभावित हमले की जानकारी के संबंध में जिले के काश्तकारों से फसलों को नुकसान से बचने के लिए उपाय बताए. इसके अलावा कलेक्ट्रेट में बैठक के बाद जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम के साथ दल ने सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र का भी दौरा किया.