मंत्री सुभाष सरकार से खास बातचीत बीकानेर.केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार शनिवार सुबह बीकानेर पहुंचे. भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक का निरीक्षण करने भी पहुंचे. उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था देखने के साथ विद्यार्थियों से भी संवाद किया. इस दौरान मंत्री सुभाष सरकार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नई शिक्षा नीति पर भी विचार रखा.
मंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव होने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से शिक्षा नीति पर फोकस कर रहे हैं उससे बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से परीक्षा पर चर्चा और पेंटिंग प्रतियोगिता या दूसरे आयोजन होते हैं वह केवल एक प्रतियोगिता नहीं होती बल्कि उससे जन भावना जुड़ी हुई है. प्रधानमंत्री ने ढाई घंटे तक विद्यार्थियों के साथ संवाद किया है और देशभर में लाखों विद्यार्थियों ने इसको लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया.
पढ़ें. Exclusive : आर्थिक रूप से कमजोर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगी NEET-JEE तैयारी के लिए कोचिंग
डिजिटल फास्टिंग एक संदेश
विद्यार्थियों को डिजिटल फास्टिंग को लेकर दिए गए संदेश में उन्होंने सप्ताह में एक दिन डिजिटल फास्टिंग की बात कही है. साथ ही घर में एक ऐसा कोना रखने की बात कही जहां डिजिटल फ्री एनवायरनमेंट हो इससे भी बहुत फर्क पड़ेगा क्योंकि हम जब इन चीजों को छोड़कर चिंतन-मनन करेंगे तो निश्चित रूप से कुछ अच्छा मंथन होगा और उसका फायदा देखने को मिलेगा.
विश्व गुरु बनेगा भारत:इस दौरान केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि 2047 में भारत विश्व गुरु बनेगा और उसको लेकर हम काम कर रहे हैं. अभी हम दुनिया की पांचवीं बड़ी शक्ति के रूप में हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सामने एक बड़ा चैलेंज आर्थिक रूप से शिक्षा को सुलभ कराना है ताकि वह सभी तक पहुंचे. हमने एक पोर्टल ' विद्यांजलि' भी शुरू किया है जिसमें कोई भी अपना सहयोग कर सकता है और जरूरतमंद वहां से उसका लाभ ले सकता है. इन सब चुनौतियों को पार करते हुए हम अपने लक्ष्य में सफल होंगे.
पढ़ें.Exclusive: ककलाना में रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 28 हजार लीटर नकली डीजल के साथ एक गिरफ्तार
एनसीसी कैडेट्स ने की पुष्प वर्षा
केंद्रीय विद्यालय में पहुंचने पर मंत्री का स्कूल प्राचार्य महिपाल सिंह और स्टाफ ने स्वागत किया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने भी शिक्षा मंत्री पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. स्कूली बच्चों ने विविधता में एकता का संदेश देते हुए शिक्षा मंत्री के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने स्कूल में बच्चों की ओर से बनाई गई चित्र प्रदर्शनी और प्लास्टिक वेस्ट से बनाए गए उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की.
विद्यार्थियों से संवाद:केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के साथ संवाद किया और पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से टेक्नोलॉजी के प्रयोग को लेकर अपने अनुभव बताए. मंत्री ने विद्यालय में स्काउट गाइड और एनसीसी की गतिविधियों का अवलोकन किया और विद्यालय में बनाए गए पराक्रम स्थल पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.