राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान की कंफ्यूज गहलोत सरकार है, अपने वादों पर नहीं उतर रही खरी: केंद्रीय मंत्री मेघवाल - Bikaner Union Minister of State visits

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अपने किए गए वादों पर खरी नहीं उतरी है.

बीकानेर संत रविदास जयंती,  Bikaner news
अर्जुन राम मेघवाल एक दिवासीय दौरे पर पहुंचे बीकानेर

By

Published : Feb 9, 2020, 5:48 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने संत रविदास जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें शामिल होने के लिए राज्य मंत्री मेघवाल रामपुरा स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे. इस दौरान मेघवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर आ रहे एग्जिट पोल केवल अनुमान है, जबकि भाजपा दिल्ली में अच्छा प्रर्दशन करेगी.

अर्जुन राम मेघवाल एक दिवासीय दौरे पर पहुंचे बीकानेर

इस दौरान मेघवाल ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कंफ्यूज सरकार है, क्योंकि यह अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में यह कहा गया था कि वह बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे, लेकिन जनता से वादाखिलाफी कर बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी.

पढ़ेंः पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई पहुंचे बीकानेर, वन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान का किसान अभी तक टिड्डियों के हमले से उभर भी नहीं पाया और सरकार ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया. सरकार ने अभी तक किसानों का ऋण तक माफ नहीं किया. वहीं केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड ) रिन्यू भी नहीं किया जा रहा है. गहलोत सरकार के यह निर्णय राजस्थान की जनता के साथ विश्वासघात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details