बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने संत रविदास जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें शामिल होने के लिए राज्य मंत्री मेघवाल रामपुरा स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे. इस दौरान मेघवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर आ रहे एग्जिट पोल केवल अनुमान है, जबकि भाजपा दिल्ली में अच्छा प्रर्दशन करेगी.
इस दौरान मेघवाल ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कंफ्यूज सरकार है, क्योंकि यह अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में यह कहा गया था कि वह बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे, लेकिन जनता से वादाखिलाफी कर बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी.