बीकानेर.मोदी सरकार में दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे अर्जुन राम मेघवाल का शनिवार को शहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मेघवाल रेल से बीकानेर पहुंचे. जहां स्टेशन पर पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ता ने मेघवाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे अर्जुन राम मेघवाल का जोरदार स्वागत - केन्द्र की मोदी सरकार
केन्द्र की मोदी सरकार में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय मंत्री का दर्जा दिया गया है. ऐसे में शनिवार को जब वे पहली बार बीकानेर पहुंचे. तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया.
स्वागत की इस कड़ी में इससे पहले बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र गांव नापासर के रेलवे स्टेशन पर बीकानेर सांसद मेघवाल का नई सरकार में मंत्री बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर स्वागत और अभिनंदन किया गया. बता दें कि नौ जून को सुबह 9 बजे अर्जुन मेघवाल रामदेवरा के लिए रवाना होंगे. रामदेवरा दर्शन के बाद इसी दिन दोपहर 3 बजे वापस बीकानेर पहुंचेंगे मेघवाल. इसके बाद यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 10 जून को रात साढ़े दस बजे रेल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे मेघवाल.