बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मंगलवार को एक दिन के बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान मेघवाल ने अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री मेघवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर (Arjun Meghwal Targets Congress) निशाना साधा. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी टारगेट करते हुए कहा कि यदि उनसे कुर्सी नहीं संभल रही है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
पेपर लीक को लेकर बोले :मेघवाल ने कहा कि बेरोजगारों के साथ प्रदेश में छलावा हो रहा (RPSC Paper Leak Case) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गृहमंत्री हैं और उनसे प्रदेश की शासन व्यवस्था नहीं संभल रही है. इस सरकार के कार्यकाल में यह 16वीं बार ऐसा हुआ है, जब किसी परीक्षा का पेपर लीक हुआ हो. उन्होंने कहा कि यदि उनसे कुर्सी नहीं संभल रही है तो उन्हें कुर्सी खाली करनी चाहिए, कोई दूसरा इसे संभाल लेगा. जब सरकार अस्थिर होती है तो कानून-व्यवस्था चौपट हो जाती है. इस सरकार में यह सब देखने को मिल रहा है.
भाजपा कर रही तैयारी :विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा की तैयारियों को लेकर मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि भाजपा तैयारी कर रही है और निचले (Meghwal asks CM Gehlot to Resign) स्तर से लेकर संगठन स्तर पर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. जिस तरह से 4 साल में इस सरकार के कुशासन ने जनता को त्रस्त किया है, उसका हिसाब 2023 में राजस्थान की जनता भाजपा को जीताकर लेगी.