बीकानेर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बताने और उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले बयान को लेकर अब प्रदेश की सियासत एकदम से गर्म हो गई है. इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर है. वहीं, बुधवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाने बीकानेर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
सता रहा टिकट कटने का भय :केंद्रीय मंत्री ने उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मेघवाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल आदतन ऐसे बयान देते हैं. पहले भी कई नेता इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. आगे उन्होंने एक साल पहले शाहपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल के साथ मंच साझा करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान कैलाश मेघवाल ने मंच से उनकी तारीफ की थी. साथ ही कार्यक्रम के खत्म होते ही उन्होंने टिकट को लेकर मुझे धमकाया था.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan: परिवर्तन यात्रा से पहले कैलाश मेघवाल का विवादित बयान, कहा- अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी, पीएम को लिखूंगा पत्र
हालांकि, तब भी उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि टिकट वो नहीं, बल्कि पार्टी देगी. लेकिन कैलाश मेघवाल ने धमकी दी अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी को बिखेर कर रख देंगे. मेघवाल ने कहा कि शायद उन्हें टिकट काटने का डर है, क्योंकि उनकी उम्र अधिक हो गई है. खैर, अब वो कांग्रेस के हाथों में चले गए हैं. तभी मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस ने शायद उन्हें टिकट का प्रलोभन दिया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले शाहपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्ट बताते हुए प्रधानमंत्री को उनको पद से हटाने के लिए पत्र लिखने की बात कही थी.