बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद पहली बार मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को बीकानेर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीकानेर में लंबे समय से चली आ रही हाई कोर्ट की बेंच की मांग जल्द पूरी होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि बीकानेर को उसका हक जरूर मिलेगा. साथ ही उन्होंने गहलोत-पायलट के साथ हुए कांग्रेस हाईकमान की बैठक के मामले में भी चुटकी ली.
बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच के संकेत : मंत्री मेघवाल ने कहा कि जनवरी में उन्होंने दिल्ली में बीकानेर बार एसोसिएशन के दो अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल की कानून मंत्रालय में तत्कालीन कानून मंत्री के साथ वार्ता कराई थी. अब कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद इसको लेकर काम किया जाएगा. मेघवाल ने कहा कि इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी जहां पर जरूरत होगी वहां हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच को पूरा किया जाएगा.
पढ़ें. पीएम मोदी ने किया अर्जुन मेघवाल का प्रमोशन, कानून मंत्रालय के साथ दी ये जिम्मेदारी
नई जिम्मेदारी पर बोले मेघवाल :कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. मैंने संस्कृति मंत्रालय में भी जो काम किया आज भी पीछे खड़ा होकर उसे देखता हूं. उन्होंने कहा कि अब कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी की चुनौती को भी उसी ईमानदारी से निभाउंगा, जिस तरह से और दूसरी जिम्मेदारियां निभाई हैं.
गहलोत-पायलट पर बोले मंत्री :मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गहलोत-पायलट के मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि मीडिया में तस्वीर आई है, जिसमें वेणुगोपाल के दाएं और बाएं अशोक गहलोत और सचिन पायलट हैं. वे उन दोनों नेताओं को एक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें साथ खड़ा भी नहीं कर पाए. जब 2 धड़ों में सरकार बंटती है तो विकास रुक जाता है और गवर्नेंस गायब हो जाता है. इस बात पर मैं आज भी कायम हूं.