बीकानेर.जिले के पांचू थाना क्षेत्र के दो युवकों को मंगलवार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया था. बुधवार सुबह दूसरे युवक की भी मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत पढ़ें-बीकानेर के नोखा में भीषण सड़क हादसा...2 की मौके पर मौत, 4 जख्मी
जानकारी के अनुसार पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव निवासी आईदानाराम उर्फ कालू और नौरंगदेसर निवासी सहीराम मंगलवार रात 9 बजे के करीब सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. जिसके बाद उनको गंभीर रूप से घायल हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने आईदानाराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि सहीराम को भर्ती कर लिया. जिसके बाद बुधवार सुबह सहीराम की भी अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप...
दोनों मृतकों के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात दोनों शादी समारोह की तैयारियों में जुटे हुए थे. करीब 9 बजे विरोधियों ने पुरानी रंजिश के चलते उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं वारदात के विरोध में भीमसेना भी विरोध प्रदर्शन कर रही है. भीमसेना अध्यक्ष ने कहा है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा.