बीकानेर.नयाशहर थाना क्षेत्र में पूगल रोड स्थित एक मकान से करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण और नकदी की चोरी हो गई थी. इस मामले में आखिरकार 13 दिन बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने शनिवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पारदी गैंग के ही छह अन्य सदस्यों को पुलिस ने नामजद कर लिया है. जिनकी तलाश जारी है.
पुलिस को इस बात की आशंका थी कि इस चोरी में पारदी गैंग का हाथ है. पुलिस की जांच उसी दिशा में रही और बीकानेर जिला पुलिस और डीएसटी की एक टीम पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में डेरा डाले हुई थी. पारदी गैंग के अलग-अलग ठिकानों पर पूछताछ कर रही थी. शनिवार को पुलिस को दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इसके साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. इसके अलावा पारदी गैंग के ही छह अन्य सदस्यों को पुलिस ने नामजद कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.