बीकानेर.जिले के नया स्टेशन थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट इलाके में 27 अगस्त को दो गुटों में हुई फायरिंग के मामले में एक किशोर की मौत हो गई थी. दरअसल, जस्सूसर गेट इलाके के पुखराज ने नयाशहर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वो 27 अगस्त को बिजली का बिल भरकर घर लौट रहा था और इसी बीच जस्सूसर गेट के पास दो लोगों ने उस पर फायरिंग की और इस दौरान वो अपने बचाव में वहां एक दुकान में घुस गया, लेकिन इस दौरान वहां किसी काम से आए किशोर को गोली लग गई और 3 दिन बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद उसके परिजनों और मोहल्लेवासियों ने मोदी के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में 4 थानों की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और सोमवार को कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों नाबालिग को सरदारशहर से दस्तयाब किया और उनसे घटना में काम में लिया गया हथियार भी बरामद कर लिया.