राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फायरिंग मामले में दो नाबालिग दस्तयाब, हथियार सप्लायर की तलाश

बीकानेर केके जस्सूसर गेट इलाके में 6 दिन पहले दिनदहाड़े हुई फायरिंग में एक किशोर की मौत का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए दो लोगों को पुलिस ने दस्तयाब किया है.

rajasthan news
फायरिंग मामले में दो नाबालिग दस्तयाब

By

Published : Aug 31, 2020, 11:14 PM IST

बीकानेर.जिले के नया स्टेशन थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट इलाके में 27 अगस्त को दो गुटों में हुई फायरिंग के मामले में एक किशोर की मौत हो गई थी. दरअसल, जस्सूसर गेट इलाके के पुखराज ने नयाशहर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वो 27 अगस्त को बिजली का बिल भरकर घर लौट रहा था और इसी बीच जस्सूसर गेट के पास दो लोगों ने उस पर फायरिंग की और इस दौरान वो अपने बचाव में वहां एक दुकान में घुस गया, लेकिन इस दौरान वहां किसी काम से आए किशोर को गोली लग गई और 3 दिन बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद उसके परिजनों और मोहल्लेवासियों ने मोदी के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में 4 थानों की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और सोमवार को कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों नाबालिग को सरदारशहर से दस्तयाब किया और उनसे घटना में काम में लिया गया हथियार भी बरामद कर लिया.

पढ़ें-बीकानेर में BJP का 'हल्ला बोल', कहा- सरकार नहीं चेती तो बिजली कंपनी के ऑफिस पर ताला लगाएंगे

इसके साथ ही जिस बाइक पर सवार होकर आए थे उस बाइक को भी बरामद कर लिया है और ये बाइक चोरी की बताई जा रही है. पुलिस ने उस हथियार सप्लायर को नामजद कर लिया है जिसने इन दोनों को हथियार उपलब्ध कराया था और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details