राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: खेल-खेल में कुंड में गिरी दो मासूम, डूबने से मौत - Death due to drowning in tank

महाजन थाना क्षेत्र के गुसाईना गांव की दो सगी बहनों की पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चियां खेलते-खेलते कुंड पर चढ़ गई थी. जिसके बाद वो कुंड में गिर गई, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है.

Death due to drowning in tank, Girls fall in water tank
जलकुंड में डूबने से दो बच्चियों की मौत

By

Published : Aug 27, 2020, 4:49 PM IST

बीकानेर.महाजन थाना क्षेत्र में पानी के कुंड में गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों बच्चियों में एक 5 साल और एक 3 साल की थी. महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि जानकारी के अनुसार घटना महाजन थाना क्षेत्र के गुसाईना गांव की है.

जहां भोलूराम पुत्र गोपालाराम की दो बच्चियां की खेत में खेल रही थी. दोनो बच्चियां खेलते-खेलते कुंड पर चढ़ गई. कुंड को ऊपर से टीन से ढका हुआ था. जैसे बच्चियां कुंड पर लगे टीन पर चढ़ी तो टीन कुंड में गिर गया साथ ही दोनों बच्चियां भी कुंड में गिर गई, जिनकी डूबने से मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार घटना के दौरान बच्चियों के परिवार के लोग काम कर रहे थे. काफी देर तक जब किसी ने बच्चियों को नहीं देखा, तो तलाश करने पर बच्चियां पानी के कुंड में मिली. मृत बच्चियों के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार किया और पोस्टमार्टम की सहमति नहीं दी.

पढ़ें-बीकानेर : नहर में डूबे दो युवकों का शव 15 घंटे बाद मिला

वृद्ध का मिला शव

महाजन थाना क्षेत्र में कंवरसेन लिफ्ट नहर में बुधवार को दो अलग-अलग डूबे व्यक्तियों में से एक का शव गुरुवार को मिल गया. एक युवक कल शाम को डूबा था, तो वहीं दूसरा बुजुर्ग बुधवार सुबह नहर में डूब गया था. जिसका शव गुरुवार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर गोताखोरों की मदद से निकाला गया.

दो युवकों का शव मिला

बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को नहर में डूबे 2 युवकों का शव करीब 15 घंटे बाद यानी गुरुवार को बाहर निकाला गया. बता दें कि नहर में डूबे दोनों युवकों में से एक बीकानेर का रहने वाला है और दूसरा छतरगढ़ निवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details