बीकानेर. शनिवार सुबह बीकानेर में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बीकानेर की गजनेर थाना क्षेत्र में कोलायत और गोलरी के बीच राजमार्ग पर एक ट्रक और डंपर में भिड़ंत हो गई जिसके बाद ट्रक का डीजल टैंक फूट गया और इसमें आग लग गई.
बीकानेर : आमने-सामने टक्कर के बाद ट्रक और डंपर में लगी आग, दोनों के चालक जिंदा जले
08:17 June 27
बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो जनों की मौत हो गई. दरअसल एक ट्रक और डंपर में भिड़ंत के बाद आग लग गई जिसमें दोनों के चालक जिंदा जल गए.
ट्रक और डंपर में अचानक लगी आग के चलते दोनों में सवार ट्रक और डंपर चालक जिंदा जल गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जज ने और कोलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
कोलायत थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि डंपर कोलायत से बीकानेर जा रहा था जिसमें बजरी भरी हुई थी और बीकानेर से कोलायत की ओर जा रहा था जो कि खाली था. विश्नोई ने बताया कि हादसा तड़के सुबह हुआ जिसके बाद मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के बाद अब ट्रक और डंपर को रास्ते से हटाया जा रहा है.
पढ़ेंः 5 लाख की रिश्वत मामले में भरतपुर के DIG लक्ष्मण गौड़ APO, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
वहीं ट्रक और डंपर मालिक का पता लगवाया जा रहा है और इसके बाद दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी जाएगी. ट्रक और डंपर में विरोध का कारण तेज रफ्तार को बताया जा रहा है. घटना के बाद कोलायत सीओ भी मौके पर पहुंचे.