बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार देर रात्रि दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गया. घायल का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया.
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि सोमवार रात्रि में नारायण सिंह और तख्तसिंह श्रीडूंगरगढ़ से लखासर की ओर जा रहे थे. वहीं, सामने से कोलायत तहसील के गांव गड़ीयाला निवासी मोतीराम अपने पुत्र डूंगरराम के साथ श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहे थे. इस दौरान दोनों बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक पर सवार चारों लोगों को गम्भीर चोटें आई.
पढ़ें. अजमेर में अनियंत्रित बस पलटने से दो की मौत, 24 से अधिक घायल
घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के लोगों ने घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. यहां लखासर निवासी नारायण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गंभीर हालत में बाकि तीनों घायलों को देर रात ही बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान मोतीराम ने दम तोड़ दिया. यहां से लखासर निवासी तख्तसिंह को जयपुर रेफर किया गया. इस दौरान रास्ते में तख्तसिंह ने भी दम तोड़ दिया.
डूंगरराम की भी हालत नाजुक : हादसे में चौथे घायल डूंगरराम की स्थिति भी गम्भीर बनी हुई है. उसका इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है. थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि मृतक मोतीराम के शव का पोस्टमार्टम बीकानेर में और बाकि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम श्रीडूंगरगढ़ में किया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.