राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंगलवार को करें ये उपाय, सुफल होंगे सभी काम - हनुमान जी की पूजा

हिंदू धर्म में पंचांग के मुताबिक सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान से जुड़ा होता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी (hanumanji ki puja) को समर्पित है. मान्यता भी है कि कलियुग में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जो पृथ्वी पर मौजूद हैं. इस पृथ्वी पर हर व्यक्ति की कुंडली के हिसाब से उसके जीवन में सुख और दुख और कष्ट होते हैं और इन्हीं कष्टों के निवारण के लिए दिन विशेष के दिन की गई पूजा अर्चना और उपायों से उसे लाभ मिलता है.

Tuesday Puja of Hanumanji
सुफल होंगे सभी काम

By

Published : Nov 22, 2022, 8:55 AM IST

बीकानेर.मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा (hanumanji ki puja) से जातक के सभी संकट टल जाते हैं. यही वजह है कि संकट हरण श्रीराम के परम भक्त हनुमान को संकटमोचक भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा करने से भक्त को वांछित सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है.

भय से मुक्ति:जिन लोगों को हर समय अनायास ही भय लगता है और घबराहट होती है उन लोगों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. वैसे तो नियमित हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से ऐसे लोगों को राहत मिलती है लेकिन यदि रोज संभव न हो तो मंगलवार के दिन उन्हें ये पाठ करना चाहिए. इससे उनका सभी प्रकार का भय समाप्त हो जाता है.

कुंडली में मंगल को मजबूत करने के उपाय:आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है अर्थात मंगल दोष है तो इसे दूर करने के लिए भी मंगलवार को पूजा अर्चना की जा सकती है. सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.

यह करें:रक्तदान महादान है. मान्यता है कि मंगल ग्रह की ऊर्जा को शांत करने के सर्वोत्तम तरीकों में से ये एक उपाय है. इस ग्रह को बलवान बनाने के लिए लाल रंग के बेल फल का दान भी किया जा सकता है. कहते हैं कि अपने घर में लाल फूल लगाने से भी मंगल सकारात्मक हो सकता है. मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ और चने खिलाने से भी मंगल को प्रसन्न करने में मदद मिलती है ऐसा जानकार कहते हैं.

पढ़ें-जानिए आज राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग

यह न करें:मंगलवार को लोहा नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से जातक को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कांच से जुड़ी कोई भी वस्तु जैसे बर्तन, आईना, आदि नहीं खरीदना चाहिए. साथ ही किसी को कांच का सामान तोहफे में भी नहीं देना चाहिए.

कर्ज लेने से बचें:मंगलवार को कर्ज लेना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन इस दिन पुराना कर्ज चुकाना अच्छा माना जाता है. अगर को कोई कर्जा लिया है और उसे चुकाने की सोच रहे हैं तो मंगलवार का दिन सर्वोत्तम मान तुरंत चुका सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details