बीकानेर. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा से जातक के सभी संकट टल जाते हैं. कुछ नियम और सावधानियां बरतनी जरूरी है. कहते हैं पवित्र तन मन और भक्तिभाव से बजरंगबली को पूजा जाए तो शारीरिक, आर्थिक और पारिवारिक दुखों से मुक्ति अवश्य मिलती है (Tuesday Hanuman Bhakti). कहते हैं हनुमान भाव के भूखे हैं नियमानुसार पूजा करने से जल्दी प्रसन्न भी हो जाते हैं और आराधक को मनवांछित फल भी देते हैं.
ऐसे करें पूजा-किसी भी व्रत तप की तरह हनुमान पूजा में भी संकल्प लेने की आवश्यकता होती है. यहां भी यही करना है. प्रात:काल स्नान-ध्यान से निवृत हो व्रत का संकल्प लें और पूजा की तैयारी करें. हनुमानजी की मूर्ति या चित्र को लाल या पीला कपड़ा बिछाकर लकड़ी के पाट पर रखें और खुद शुद्ध और पवित्र वस्त्र पहनकर बैठें. फिर मूर्ति को स्नान कराएं और यदि चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करें. इसके बाद धूप, दीप जलाकर पूजा शुरू करें.
हनुमानजी की पूजा में सिंदूर का खास महत्व है. उन्हें अनामिका अंगुली से तिलक लगा सिंदूर अर्पित करें. नियमानुसार उन्हें हार और 5 फूल भी चढ़ाए जाते हैं. पूजा के बाद उन्हें मीठे का भोग लगाएं. अंत में हनुमानी की आरती करें और भोग को प्रसाद रूप में वितरित कर दें.
पढ़ें-Daily Rashifal 27 December : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल