बीकानेर. ट्रक ने एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी. हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार कि ट्रक ने एम्बुलेंस को टक्कर मारी जिससे एम्बुलेंस चकनाचूर हो गई. एंबुलेंस चालक रणधीर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था. श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों वाहनों के बीच टक्कर होना सामने आ रहा है.