राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर पुलिस बेड़े में फेरबदल, तीन थानेदार सहित 9 सब इंस्पेक्टर के तबादले - Transfer of sub inspectors in Bikaner

पुलिस मुख्यालय की ट्रांसफर पॉलिसी के तहत बुधवार को बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने 9 सब इंस्पेक्टर के अंतर जिला तबादले किए हैं.

Bikaner news, Transfer of sub inspectors in Bikaner
बीकानेर में 9 सब इंस्पेक्टर के तबादले

By

Published : Sep 29, 2021, 7:58 PM IST

बीकानेर. ट्रांसफर पॉलिसी के तहत बीकानेर रेंज में पुलिस बेड़े में फेरबदल करते हुए बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार (Bikaner Range IG Praful Kumar) ने नौ सब इंस्पेक्टर के अंतर जिला तबादले किए हैं. जारी अंतर जिला तबादला सूची में बीकानेर जिले के तीन अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं.

बीकानेर से कोलायत एसएचओ अजय कुमार गजनेर एसएचओ भजनलाल और जामसर गौरव खिड़िया सहित 9 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं. जिनमें बीकानेर से कुल 6 सब इंस्पेक्टर को रेंज के अन्य जिलों में भेजा गया है. वहीं चूरू से एक और श्रीगंगानगर से दो सब इंस्पेक्टर के तबादले करते हुए उन्हें अन्यत्र जिलों में भेजा गया है.

यह भी पढ़ें.रीट परीक्षा 2021 : नीमराणा परीक्षा केंद्र के 600 परीक्षार्थियों की लेवल-2 की रीट परीक्षा 16 अक्टूबर को..

आईजी प्रफुल्ल कुमार की ओर से बुधवार को जारी तबादला सूची के बाद अब गुरुवार को बीकानेर एसपी प्रीति चन्द्रा भी कुछ थानाधिकारियों के तबादले कर सकती हैं. जिनमें तीन थानों में नए थानाधिकारियों को भी लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details