राजस्थान

rajasthan

चूरूः सड़क हादसों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान

By

Published : Jan 10, 2020, 8:10 PM IST

चूरू के रतनगढ़ में शुक्रवार को आईजी बीकानेर रेंज, चूरू जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, जिला कलेक्टर संदेश नायक के आदेश अनुसार तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने का अभियान चलाया गया.

Traffic police started special operation, bikaner news, बीकानेर न्यूज
ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान

रतनगढ़ (चूरू) जिले के रतनगढ़ में राजलदेसर परसनेऊ के पास बस और मारुति वैन की टक्कर में 8 युवकों की मौत को लेकर बीकानेर रेंज, आईजी चूरू जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, जिला कलेक्टर संदेश नायक के आदेश अनुसार राजलदेसर डूंगरगढ़ सीमा बॉर्डर से रतनगढ़ तक यहां से गुजरने वाले तेज गति से वाहनों पर कार्रवाई करने का अभियान चलाया गया.

ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान

पढ़ेंःबूंदी: अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत, कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच हुई कहासुनी

बता दें कि यह अभियान परसनेऊ फाटा से शुरू किया गया, जिसमें राजलदेसर पुलिस थाना के थाना प्रभारी की पूरी टीम यहां से गुजरने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ करके अलग-अलग तरह से चालान काटे गए. रामप्रताप गोदारा ने बताया कि अब तक करीब 20 वाहनों के चालान किये गये, जिसमें लोकसेवा परिवहन की ओवर लोड चलने वाली बसे भी शामिल हैं. वहीं सुजानगढ़ डीटीओ कन्हैया लाल यादव ने बताया कुल 11 वाहनों के चालान काटे गए, जिसमें एक लाख 56 हजार की रेवेन्यू प्राप्त की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details