राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेरः मोहन सुराणा के भतीजे के घर हुई फायरिंग के विरोध में व्यापारियों ने निकाला मार्च, दी ये चेतावनी - गंगाशहर में फायरिंग

बीकानेर में भाजपा नेता के परिजनों के घर पर हुई फायरिंग के विरोध में गुरुवार को गंगाशहर व्यापार मंडल के आह्वान पर गंगाशहर के बाजार आधे दिन के लिए बंद रहे. साथ ही व्यापारियों ने पैदल मार्च निकालकर थानाधिकारी को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

bikaner news, rajasthan news
बीकानेर के गंगाशहर में व्यापारियों ने आधे दिन के लिए बंद किया बाजार

By

Published : Oct 22, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 4:49 PM IST

बीकानेर.जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में भाजपा शहर महामंत्री मोहन सुराणा के भतीजे के घर पर हुई फायरिंग के मामले में गुरुवार को शहर के बाजार आधे दिन के लिए बंद रहे. साथ ही व्यापारियों ने गंगाशहर मुख्य बाजार से गंगाशहर थाने तक पैदल मार्च निकाला और थानाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पैदल मार्च और ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे. वहीं, व्यापारियों के पैदल मार्च और बंद के चलते गंगाशहर थाने में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

बीकानेर के गंगाशहर में व्यापारियों ने आधे दिन के लिए बंद किया बाजार

गंगाशहर व्यापार मंडल के व्यापारी गुलाब दफ्तरी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों में डर बैठ गया है और पुलिस को इन सब चीजों का पता है. लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पहले भी इस तरह की फिरौती की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस तरह से खुलेआम फायरिंग की घटना से लोगों में दहशत है. ऐसे में अब हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो, अनिश्चितकालीन समय के लिए बाजार बंद दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःबीकानेर: कोरोना नेगेटिव मरीजों में दिख रहे लक्षण, पोस्ट कोविड क्लिनिक होंगे शुरू

वहीं, इस मामले में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को भी एक व्यक्ति को पुलिस ने राउंडअप किया है. बताया जा रहा है कि, गुरुवार को राउंडअप किए गए व्यक्ति के बैंक अकाउंट की डिटेल दे कर फिरौती की रकम जमा करने की बात कही गई थी. साथ ही जिस फोन से फिरौती के लिए फोन किया गया था, वो फोन भी राउंडअप किए गए व्यक्ति के नाम से ही है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details