बीकानेर.जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में भाजपा शहर महामंत्री मोहन सुराणा के भतीजे के घर पर हुई फायरिंग के मामले में गुरुवार को शहर के बाजार आधे दिन के लिए बंद रहे. साथ ही व्यापारियों ने गंगाशहर मुख्य बाजार से गंगाशहर थाने तक पैदल मार्च निकाला और थानाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पैदल मार्च और ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे. वहीं, व्यापारियों के पैदल मार्च और बंद के चलते गंगाशहर थाने में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
गंगाशहर व्यापार मंडल के व्यापारी गुलाब दफ्तरी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों में डर बैठ गया है और पुलिस को इन सब चीजों का पता है. लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पहले भी इस तरह की फिरौती की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस तरह से खुलेआम फायरिंग की घटना से लोगों में दहशत है. ऐसे में अब हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो, अनिश्चितकालीन समय के लिए बाजार बंद दिए जाएंगे.