राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश की 199 सीटों पर वोटिंग कल, बीकानेर, दौसा, झालावाड़, बांसवाड़ा और सवाई माधोपुर में पोलिंग पार्टियां रवाना - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के सियासी घमासान के बीच शनिवार को लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश की 199 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बीकानेर संभाग की सातों विधानसभा सीट पर वोटिंग करवाने के लिए मतदान दलों को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया. साथ ही दौसा,झालावाड़,सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में भी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

Rajasthan assembly Election 2023
पोलिंग पार्टियां रवाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2023, 5:33 PM IST

पोलिंग पार्टियां रवाना

बीकानेर.विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शनिवार को होने वाले मतदान के लिए जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल की अगुवाई में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया फिर उनको पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र की बुनियाद है. इसके सफल संपादन में मतदान दल प्रथम पंक्ति की भूमिका में हैं. सभी कार्मिक निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से गंभीरता कार्य करते हुए इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदान दल कार्मिकों की सुविधा के लिए बीकानेर एज मोबाइल एप डवलप किया गया है. सभी सूचनाएं, मोबाइल नम्बर, बूथ लोकेशन, रूट मैप, कम्प्यूनिकेशन प्लान, सहित समस्त सूचनाएं इस एप पर उपलब्ध हैं. किसी भी आवश्यकता के लिए पोलिंग पार्टी इस एप पर सूचना भेज सकते हैं.

पढ़ें:शांतिपूर्ण मतदान के लिए 1.70 लाख जवान रहेंगे मुस्तैद, जानिए क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम

अपडेट हो जायेगी सूचना: जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टी को पोलिगं बूथ पर पहुंचने की सूचना बीकानेर एज एप के माध्यम से स्वतः अपडेट हो जाएगी. रिटर्निंग अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर इस ऐप्लीकेशन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी की जा रही है.

पोलिंग पार्टियां हुई उत्साह के साथ रवाना: शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मतदान दल अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए. राजकीय डूंगर महाविद्यालय से श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व तथा पश्चिम बीकानेर पश्चिम विधानसभा के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई, जबकि पॉलिटेक्निक कॉलेज से खाजूवाला, लूणकरणसर, नोखा और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. वोटिंग खत्म होने के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम पॉलिटेक्निक कॉलेज के संग्रहण केंद्र में जमा करवा दी जाएगी.

1640 मतदान केन्द्रों पर होगी वोटिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1640 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 1627 मुख्य मतदान केंद्र तथा 13 सहायक मतदान केंद्र हैं. खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 227 मतदान केंद्र है जबिक बीकानेर पश्चिम में 197, बीकानेर पूर्व में कुल 203 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पढ़ें:अजमेर जिले की आठ सीटों पर वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना

झालावाड़ में पोलिंग पार्टियां रवाना:वहीं झालावाड़ जिले की चार विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न करवाने के लिए शुक्रवार पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जिले के 1136 मतदान केंद्रो पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए ईवीएम, विविपेट और मतदान सामग्री सहित मतदान कर्मिकों को जीपीएस ट्रैकिंग वाहनों के माध्यम से संबंधित बूथों के लिए रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1136 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष थीम पर एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं. चुनाव संपन्न करवाने के लिए 157 माइक्रो आब्जर्वर, 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 8 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

दौसा में मतदान दल रवाना:दौसा में भी पांचों विधानसभा सीट पर चुनाव करवाने के लिए पीजी कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमाल चौधरी और दौसा एसपी वंदिता राणा ने पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया. वहीं निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियां को लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की भी हिदायत दी. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की महवा, सिकराय, बांदीकुई, दौसा और लालसोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 1235 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनपर 11 लाख 97 हजार 662 मतदाता प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे.

पढ़ें:नागौर और नवगठित डीडवाना कुचामन जिले से मतदान दलों की रवानगी

बांसवाड़ा में पोलिंग पार्टियां रवाना: वहीं बांसवाड़ा जिले में भी निर्वाचन विभाग ने 1378 पोलिंग पार्टियों को कॉलेज ग्राउंड से रवाना किया. जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम 4:00 बजे तक सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथ पर पहुंच चुकी है और तैयारी शुरु कर दी है. इसके साथ ही जिले में भारी भरकम पुलिस जाता तैनात किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि जिले की पांच विधानसभा में 693451 पुरुष मतदाता है और 6 लाख 82610 महिला मतदाता है. बांसवाड़ा में 13 लाख 76 हजार 61 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन विभाग के मुताबिक 140 बूथों को संवेदनशील माना गया है.

पढ़ें:विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों की हुई रवानगी, 50% केंद्रों पर होगी वेब कैमरों की नजर

सवाई माधोपुर में पोलिंग पार्टियां रवाना:विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभाओं के लिए 10 लाख 15 हजार 653 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि गंगापुर में 1 लाख 43 हजार 331 पुरूष, 1 लाख 24 हजार 987 महिला, बामनवास में 1 लाख 30 हजार 909 पुरूष, 1 लाख 12 हजार 382 महिला, सवाई माधोपुर में 1 लाख 35 हजार 773 पुरूष, 1 लाख 20 हजार 551 महिला, खण्डार में 1 लाख 32 हजार 295 पुरूष, 1 लाख 15 हजार 414 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि गंगापुर में 2 हजार 612, बामनवास में 2 हजार 525, सवाई माधोपुर में 2087 एवं खण्डार 2601 विशेष योग्यजन मतदाता सहित 80 वर्ष से अधिक आयु के वे मतदाता जिन्होंने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है वे सभी मतदान केन्द्रों पर जाकर उनके मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि गंगापुर सिटी के 245 मतदान केन्द्रों के लिए 245 सक्रिय, 25 आरक्षित, बामनवास के लिए 239 सक्रिय, 24 आरक्षित, सवाई माधोपुर के लिए 242 सक्रिय, 24 आरक्षित, खण्डार के 248 मतदान केन्द्रों के लिए 248 सक्रिय, 25 आरक्षित मतदान दल बनाए गए हैं. इस प्रकार 974 सक्रिय एवं 98 आरक्षित सहित कुल 1072 मतदान दल बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details