राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Thursday Worship: गुरुवार का मूल मंत्र! जानें कितनी मालाएं जपने से मिलेगा उत्तम फल - देवताओं के गुरु बृहस्पति की पूजा

गुरुवार को देवताओं के गुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है. उनकी आराधना से शुभ फल की प्राप्ति होती है साथ ही जातकों के विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं (Vishu Bhagwan puja). इस व्रत को करने के खास नियम और विधान हैं आइए जानते हैं.

Thursday Worship
Thursday Worship

By

Published : Dec 1, 2022, 6:51 AM IST

बीकानेर. शास्त्रानुसार गुरुवार को भगवान श्री हरिविष्णु की आराधना श्रेयस्कर होती है. घर में सुख शांति का निवास होता है और दिनों दिन परिवार समृद्धि के पथ पर अग्रसर होता है. कुछ मंत्र हैं जिनके उच्चारण से दुविधाओं का शमन होता है (Vishu Bhagwan puja). गुरुवार के दिन अपनी सभी परेशानियों को दूर करने के लिए भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा अर्चना देवी लक्ष्मी के साथ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

संकल्प से करें शुरुआत-बृहस्पतिवार के दिन सुबह जल्दी उठ दैनिक दिनचर्या से निवृत हो भगवान की पूजा करनी चाहिए (Thursday Worship). इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है, क्योंकि यह रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. पूजा घर या केले के पेड़ के नीचे भगवान श्री हरि विष्णु की प्रतिमा या फोटो रखकर उन्हें प्रणाम करें. कोई नया छोटा सा पीला वस्त्र भगवान को अर्पित करें. हाथ में चावल और पवित्र जल लेकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद मंदिर में दीपक जलाएं.

16 गुरुवार व्रत का फल-भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए लगातार 16 गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और 17वें गुरुवार को व्रत का उद्यापन करना चाहिए. एक खास बात और सनातन मतानुसार मासिक धर्म में महिलाओं के लिए व्रत वर्जित है. इसके अलावा गुरुवार का व्रत 1,3,5,7 और 9 साल या फिर आजीवन भी रख सकते हैं. बृहस्पतिवार को 'ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:' मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला करना उत्तम फल देता है.

ये भी पढ़ें-Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

करें परहेज-दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य में यात्रा करना, गुरुवार को भोजन में ऊपर से नमक डालकर नहीं खाना चाहिए (Vishu Bhagwan puja on Guruwar). दूध और केले का सेवन भी निषेध है, खिचड़ी बनाना और खाने से भी परेहज करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन कपड़े धोने की मनाही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार को साबुन से कपड़े धोने नहीं धोने चाहिए. कहा जाता है कि अगर इस दिन घर की महिला साबुन से कपड़े धोती है तो कपड़ों की मैल संग पानी में घर की सुख-समृद्धि भी धुल जाती है.

और क्या न करें-

  • नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची या फिर लोहे का सामान न खरीदें.
  • पूजा-पाठ से संबंधित सामान न खरीदें
  • बाल न धोएं न कटवाएं
  • नाखून न काटें न शेविंग कराएं

ये करें-

  • सोना-चांदी खरीद सकते हैं
  • वस्त्र खरीदना भी शुभ
  • होता है बृहस्पति मजबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details