बीकानेर. शास्त्रानुसार गुरुवार को भगवान श्री हरिविष्णु की आराधना श्रेयस्कर होती है. घर में सुख शांति का निवास होता है और दिनों दिन परिवार समृद्धि के पथ पर अग्रसर होता है. कुछ मंत्र हैं जिनके उच्चारण से दुविधाओं का शमन होता है (Vishu Bhagwan puja). गुरुवार के दिन अपनी सभी परेशानियों को दूर करने के लिए भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा अर्चना देवी लक्ष्मी के साथ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
संकल्प से करें शुरुआत-बृहस्पतिवार के दिन सुबह जल्दी उठ दैनिक दिनचर्या से निवृत हो भगवान की पूजा करनी चाहिए (Thursday Worship). इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है, क्योंकि यह रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. पूजा घर या केले के पेड़ के नीचे भगवान श्री हरि विष्णु की प्रतिमा या फोटो रखकर उन्हें प्रणाम करें. कोई नया छोटा सा पीला वस्त्र भगवान को अर्पित करें. हाथ में चावल और पवित्र जल लेकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद मंदिर में दीपक जलाएं.
16 गुरुवार व्रत का फल-भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए लगातार 16 गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और 17वें गुरुवार को व्रत का उद्यापन करना चाहिए. एक खास बात और सनातन मतानुसार मासिक धर्म में महिलाओं के लिए व्रत वर्जित है. इसके अलावा गुरुवार का व्रत 1,3,5,7 और 9 साल या फिर आजीवन भी रख सकते हैं. बृहस्पतिवार को 'ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:' मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला करना उत्तम फल देता है.