बीकानेर. सप्ताह में हर एक दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है. इसमें गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा-आराधना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना करने से उनकी कृपा जल्दी प्राप्त होती है. इस दिन पीपल की पूजा के साथ ही केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.
पीपल और केले के पेड़ पर करें पूजा: गुरुवार के दिन पीला वस्त्र धारण करना चाहिए और भगवान विष्णु को भी पीली वस्तु का भोग अर्पित करना चाहिए. गुरुवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ पर दीपक करना चाहिए और पीपल के पेड़ के सामने बैठकर भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए. मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए गुरुवार के दिन केला नहीं खाना चाहिए और केले के पेड़ के पत्ते भी नहीं तोड़ने चाहिए. इसके अलावा पीपल के साथ ही केले के पेड़ पर दीपक अर्पित करते हुए भगवान विष्णु की पूजा की जा सकती है.
पढ़ें:नमो नारायण... इस शरीर में एक दिव्य भोक्ता है, जो कहलाता है...