बीकानेर.जिले के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के तीन नए पाठयक्रम स्वीकृत किए गए हैं. शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजकीय विधि महाविद्यालय में आयोजित छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में यह जानकारी दी.
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में पीजी के तीन नए पाठ्यक्रम भूगोल, वाणिज्य और फाइन आर्ट्स प्रारंभ करने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए शैक्षणिक संवर्ग के नवीन पदों का सृजन किया गया है और उन्हें भूगोल विषय के लिए शैक्षणिक संवर्ग के सभी पदों को सृजित करने के साथ ही जल्द ही भरने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी.