राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MGS विवि में PG के तीन नए पाठ्यक्रम स्वीकृत, मंत्री भंवर सिंह भाटी ने की घोषणा

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान भाटी ने बीकानेर के नेहरू शारदा पीठ महारानी सुदर्शना कॉलेज और गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की.

मंत्री भंवर सिंह भाटी, Minister Bhanwar Singh Bhati
मंत्री भंवर सिंह भाटी

By

Published : Feb 8, 2020, 3:16 AM IST

बीकानेर.जिले के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के तीन नए पाठयक्रम स्वीकृत किए गए हैं. शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजकीय विधि महाविद्यालय में आयोजित छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में यह जानकारी दी.

MGS विवि में PG के तीन नए पाठ्यक्रम स्वीकृत

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में पीजी के तीन नए पाठ्यक्रम भूगोल, वाणिज्य और फाइन आर्ट्स प्रारंभ करने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए शैक्षणिक संवर्ग के नवीन पदों का सृजन किया गया है और उन्हें भूगोल विषय के लिए शैक्षणिक संवर्ग के सभी पदों को सृजित करने के साथ ही जल्द ही भरने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी.

पढ़ें- अलवरः गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में 351 बालिकाओं को दिए गए प्रमाण-पत्र

इस दौरान बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के साथ राजकीय डूंगर महाविद्यालय और महारानी सुदर्शना महाविद्यालय को संगठक बनाने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह मांग चल रही है और अब सरकार के स्तर पर इस पर विचार किया जा रहा है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि विधि महाविद्यालय को भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से संबंध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में विधि का 5 वर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है और इस पाठ्यक्रम में स्थाई रूप से रिक्त पदों की भर्ती भी इससे क्षेत्र के साथ कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details