बीकानेर:शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी के तहत जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों की ओर से महिला थाने के सामने स्थित ज्वेलरी की दुकान पर लाखों रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ किया गया है. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर चोरी की गई है.
दुकान मालिक अविनाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि, करीब पांच से छह लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हुई है. वहीं व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर रही है. इसके अलावा सबूत ढूंढने के लिए डॉग स्क्वाड व एसएफएल टीम की ओर से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. बता दें कि महिला पुलिस थाने के सौ मीटर की दूरी पर एक ज्वेलरी की दुकान पर अज्ञात चोरों ने ताले तोड़े और उसमें से ज्वेलरी चुरा ले गए.
इतना ही नहीं, चोर सबूत नष्ट करने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी चुरा ले गए. वहीं पुलिस की ओर से चोरों को पकडने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे.