बीकानेर. छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेजों में सरगर्मियां तेज हो गई है और छात्र नेता भी अपनी और से खुद की दावेदारी को लेकर छात्र मतदाताओं से संपर्क में जुट गए हैं. लेकिन इन सबके बीच छात्र संघ चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों की धज्जिया भी खुलेआम उड़ती हुई नजर आ रही है.
लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार चुनाव करवाने का दावा करने वाले कॉलेजों की हकीकत को जानने ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार को बीकानेर संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय डूंगर कॉलेज में दौरा किया. इस दौरान कॉलेज परिसर में हर ओर छात्र नेताओं के पोस्टर दीवारों पर चिपके हुए नजर आ रहे थे. ईटीवी ने जब इस बारे में कॉलेज के प्राचार्य एनपी कौशिक से बात की तो उन्होंने कहा कि चुनाव व्यवस्था आदर्श आचार संहिता के अनुसार ही होगी.