राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: बीकानेर में 36 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 18 मरीज पॉजिटिव से हुए नेगेटिव - effect of corona in bikaner

कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी के साथ घटने लगी है. गुरुवार को सुबह जहां 11 सैंपल नेगेटिव आए, वहीं देर रात को 21 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. साथ ही तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के रिपीट सैम्पल भी लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

बीकानेर न्यूज, बीकानेर में कोरोना के केस, bikaner news, corona cases in bikaner
बीकानेर में गुरुवार को 36 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Apr 17, 2020, 8:29 AM IST

बीकानेर. कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए बीकानेर के लिए गुरुवार का दिन राहत भरा रहा. गुरुवार को सुबह जहां 11 सैंपल नेगेटिव आए, वहीं देर रात को भी 21 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के रिपीट सैम्पल भी लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

गौरतलब है कि, बीकानेर में अब तक कुल 35 पॉजिटिव के सामने आए हैं. जिनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है. वहीं बाकी बचे 34 मरीजों में से गुरुवार तक 18 पॉजिटिव नेगेटिव हो चुके हैं.

पढ़ेंःसचिन पायलट ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ की VC, लिया राहत कार्यों का फीडबैक

वहीं, लॉकडाउन का पालन कराने और कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही कम करने को लिए कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने अपने घरों के बाहर बैठे आम लोगों को समझाते हुए उन्हें लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details