राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर महापौर ने बांटी झुग्गी-झोपड़ी में राशन, भामाशाह से किया आह्वान कि वे भी आगे आएं और मदद करें - bikaner news

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर देश भर में लॉक डाउन जारी है. ऐसे में गरीब और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे लोगों की मदद के लिए महापौर सुशीला कंवर ने समाने आए है. जो इन लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे है.

bikaner news, बीकानेर खबर
जरूरतमंदों की मदद

By

Published : Mar 26, 2020, 5:40 PM IST

बीकानेर.कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लॉक डाउन जारी है. ऐसे सैकड़ों लोगों के सामने दो वक्त की रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लॉक डाउन के चलते उन्हें ना तो रोजगार मिल पा रहा है और ना ही खाने की व्यवस्था हो पा रही है .ऐसे गरीब और निराश्रित लोगों की मदद के लिए शहर की प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कंवर ने गरीब लोगों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाया है.

जरूरतमंदों की मदद

उन्होंने करती नगर स्थित झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को राशन दिया. वहीं संकट की इस घड़ी में शहर के कई भामाशाहों में सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. साथ ही कई एनजीओ और सामाजिक संगठन भी आगे आये हैं. जो नगर निगम के सहयोग से गरीब और बेसहारा लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.

पढ़ेंः लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए उठे कई हाथ, प्रशासन को प्रदान की सहयोग राशि

महापौर सुशीला कंवर ने बताया कि हमने इन गरीबों को 3 दिन का राशन उपलब्ध करवाया है. महापौर ने शहर के भामाशाहों का आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस के चलते देश में जो हालात बन गए हैं. उससे निपटने के लिए वे आगे आए, ताकि इन गरीबों पर रोजी रोटी का संकट ना पैदा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details