बीकानेर.केंद्रीय बजट पेश होने के बाद लोगों ने इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने बजट को एक बार फिर लोगों को भ्रमित करने वाला बताया है. आम आदमी ने भी इस बजट को संतुलित बताते हुए महंगाई को लेकर आशंका जताई है.
कांग्रेस के देवेंद्र बिस्सा का कहना है कि बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. बल्कि सिर्फ हवाई बातें हैं और पहले भी धरातल पर कुछ भी सामने नहीं आया. लेकिन हवाई बातों के जरिए स्मार्ट सिटी और बुलेट ट्रेन चलाने की बात कही गई. ऐसा देखने में नहीं आ रहा है.