राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर : बजट को लेकर आमजन की मिली-जुली रही प्रतिक्रिया...किसी ने लॉलीपॉप बताया, किसी ने जताया संतोष - congress reaction on budget Lollipop

केंद्र सरकार की ओर से बजट पेश होने के बाद लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. बजट को लेकर कांग्रेस ने इसको लॉलीपॉप बताया है वहीं आम आदमी ने महंगाई को लेकर थोड़ी आशंका जाहिर की है. वहीं बाजार से जुड़े लोगों ने बजट को थोड़ा सन्तुष्टि वाला बताया है.

कांग्रेस ने कहा बजट में कुछ नहीं,  Bikaner budget response,  Public opinion on central government budget,  congress reaction on budget Lollipop,  Congress said nothing in the budget
बीकानेर से बजट पर प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 1, 2021, 10:23 PM IST

बीकानेर.केंद्रीय बजट पेश होने के बाद लोगों ने इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने बजट को एक बार फिर लोगों को भ्रमित करने वाला बताया है. आम आदमी ने भी इस बजट को संतुलित बताते हुए महंगाई को लेकर आशंका जताई है.

बीकानेर से बजट पर प्रतिक्रिया

कांग्रेस के देवेंद्र बिस्सा का कहना है कि बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. बल्कि सिर्फ हवाई बातें हैं और पहले भी धरातल पर कुछ भी सामने नहीं आया. लेकिन हवाई बातों के जरिए स्मार्ट सिटी और बुलेट ट्रेन चलाने की बात कही गई. ऐसा देखने में नहीं आ रहा है.

पढ़ें-पर्यटन उद्योग को खुश करने में विफल रहा बजट 2021 : विशेषज्ञ

वहीं बाजार से जुड़े विनय शर्मा का कहना था कि बजट के बाद शेयर बाजार में भी पॉजिटिव जो दिखाया है. सोने की सस्ते होने की संभावना है. सबके साथ प्राइवेटाइजेशन को लेकर बात सामने आ रही है. कुछ उत्पादों में बड़ी महंगाई के चलते आने वाले समय में महंगाई को नियंत्रण करने की चुनौती भी सरकार के सामने है. युवा धनपत ने कहा कि केवल घोषणा ही है धरातल पर कुछ नज़र नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details