बीकानेर.शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय राज्य स्तरीय 59वां प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में लिए गए प्रस्तावों के बाद शिक्षा विभाग में गुणात्मक सुधार के साथ ही नई शिक्षा नीति में सुधार को लेकर भी प्रस्ताव पारित किए गए.
शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी पिछले 70 सालों से चली आ रही परिपाटी बदलाव किया जा रहा है. वह बदलाव नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में गुणात्मक सुधार की बात नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में सहायक कर्मचारियों, शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पदों को शत-प्रतिशत भरने जैसा प्रस्ताव भी हमने लिया है. शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लेकर हमने पूरा मंथन किया है.
शिक्षक संघ शेखावत की आंदोलन की चेतावनी... पढ़ें:शिक्षा मंत्री के सामने शिक्षकों ने बताई पीड़ा, बोले-पढ़ाने के अलावा हमसे सारे काम करवाए जाते हैं
उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य कमेटी की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी, लेकिन इसको लेकर हम आंदोलन (Teachers agitation against new education policy) करेंगे. इसका प्रस्ताव पारित हुआ है. उपेंद्र शर्मा ने कहा कि अब शिक्षक किसी भी तरह का गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे. इस संबंध में भी प्रस्ताव पारित किया गया. शर्मा ने बताया कि शिक्षक संघ शेखावत के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष और शिक्षकों के हितों के लिए लड़ने वाले भंवर पुरोहित की स्मृति में सीकर की तर्ज पर शिक्षकों के सहयोग से एक भव्य शैक्षणिक भवन बनाया जाएगा. इसका प्रस्ताव भी आज पारित किया गया है.