बीकानेर.महाजन क्षेत्र में गुरुवार को राजमार्ग संख्या 62 पर कैमिकल से भरा हुआ एक टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने के कुछ देर बाद ही उसमें आग लग गई. जिसके बाद चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई.
कई किलोमीटर दूरी से आई दमकलों ने टैंकर की आग पर काबू तो पाया लेकिन टैंकर को खोलने का साहस कोई नहीं कर पाया. केमिकल के कारण टैंकर में धमाका हो जाने का डर बना रहा. इस दौरान चार से पांच घंटे बीत गए और लंबा जाम भी लग गया. पुलिस जैसे-तैसे जाम खुलवाती नजर आई. टैंकर में आग लगने के बाद करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीकानेर और सूरतगढ़ से पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया. घटना के चलते राजमार्ग पर दोनों तरफ सात किमी लंबा जाम लग गया. घटना के बाद अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने एक किमी तक एरिया खाली करवाया.