राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने बीकानेर रेंज में चलाया धरपकड़ अभियान, पुलिस की 218 टीमों ने दी दबिश, कई बदमाशों को किया गिरफ्तार

प्रदेश में समय-समय पर पुलिस की ओर से की जा रही एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत मंगलवार को बीकानेर रेंज में भी सघन अभियान चलाया गया. रेंज आईजी ओमप्रकाश के नेतृत्व में चले अभियान में कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस की 218 टीमों ने दी दबिश
पुलिस की 218 टीमों ने दी दबिश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 10:37 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी के तहत बीकानेर रेंज के जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत रेंज के चारों जिलों में 966 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 218 टीमों की ओर से कुल 1041 स्थानों पर दबिश दी गई.

रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 461 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, इनमें से 132 स्थाई वारन्टी और वांछित अपराधी पकड़े गए. सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करते और शांति भंग करते और शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते 239 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गों सहित कुल 288 अपराधी गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई :आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत आर्म्स एक्ट में 14, आबकारी एक्ट में 18 व अन्य एक्ट में 09 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 14 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही जघन्य अपराधों में लिप्त वांछित 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, अभियान के तहत बीकानेर सेंट्रल जेल में आकस्मिक चैकिंग के दौरान तीन बंदियों के पास मोबाइल जब्त किए गए. जिन बंदियों से मोबाइल जब्त किए गए इनमें से एक हत्या के आरोप में बंद हैं, वहीं दो मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details