बीकानेर. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी के तहत बीकानेर रेंज के जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत रेंज के चारों जिलों में 966 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 218 टीमों की ओर से कुल 1041 स्थानों पर दबिश दी गई.
रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 461 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, इनमें से 132 स्थाई वारन्टी और वांछित अपराधी पकड़े गए. सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करते और शांति भंग करते और शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते 239 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.