बीकानेर.पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दौरान शहर की कर्बलाओं में मातमी माहौल में ताजिए ठंडे किए जाएंगे.
इससे पहले सोमवार को बीकानेर में देर रात ताजिए बाहर निकले और शहर के मोहल्ला चुनगरान, सिटी कोतवाली के पास, उस्तों की बारी क्षेत्र में अलग अलग बनाए गए ताजिए को रखा गया. बता दें कि मंगलवार को ताजियों की जियारत के बाद शाम को जुलूस निकलेगा और शहर की कर्बला में ताजिए मातमी माहौल में ठंडे किए जाएंगे. इस दौरान जियारत करने निकले अकीदत मंदो के लिए विभिन्न क्षेत्रों में शीतल जल शरबत, खीर और सात धान से बनाई हुई हलीम के साथ ही चाय और हलवे की व्यवस्था भी देखने को मिली.