एंटीना और GPS लगा संदिग्ध गुब्बारा मिला बीकानेर. महाजन थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंतराल में दूसरी बार बुधवार को संदिग्ध गुब्बारा मिला है. गुब्बारे पर जीपीएस भी लगा है. महाजन थाना के जैतसर की रोही में मिले इस गुब्बारे को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया.
महाजन थाना पुलिस के अनुसार भवानी सेवग के खेत में यह संदिग्ध गुब्बारा मिला है. काश्तकार मोहसिन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. गुब्बारे पर एंटीना और जीपीएस लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह मौसम विभाग का है. इस मामले में इंटेलिजेंस को भी सूचना दी गई है. गुब्बारा कहां से आया इस मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें. राजस्थान में यहां मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, लिखा है SGA
6 मार्च को भी मिला था गुब्बारा :बता दें कि 6 मार्च को भी महाजन थाना क्षेत्र के रामबाग की रोही में इसी तरह का एक उपकरण मिला था. इसको लेकर भी किसानों ने पुलिस को सूचना दी थी. मामले की जांच में उपकरण मौसम विभाग का पाया गया था. वहीं, 10 मार्च को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक गुब्बारा मिला था जिसपर PIA और उर्दू के कुछ शब्द लिखे थे.
मिलते रहते हैं गुब्बारे :बीकानेर से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर कई बार पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें की जाती हैं. ऐसे में सीमा क्षेत्र में कई बार पाकिस्तानी गुब्बारे मिलते रहते हैं. एक सप्ताह पहले रामबाग की रोही में भी ऐसा ही गुब्बारा मिला था. हालांकि वो मौसम विभाग का गुब्बारा था.