बीकानेर.रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है (Surya Puja On Ravivar). रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मान-सम्मान, धन-यश तथा उत्तम स्वास्थ्य मिलता है. हिन्दू धर्म के अनुसार रविवार भगवान विष्णु और सूर्यदेव का दिन भी है. इस दिन उन्हीं की आराधना करना चाहिए.
हिन्दू धर्म में इसे सर्वश्रेष्ठ वार माना गया है. अच्छा स्वास्थ्य व तेजस्विता पाने के लिए रविवार के दिन उपवास रखना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य का बहुत महत्व बताया गया है. चन्द्र, मंगल और गुरु ग्रह सूर्य देव के मित्र माने गए हैं वहीं शनि और शुक्र शत्रु माने गए हैं. ऐसे में जिन जातकों का सूर्य नीच का होता है उन्हें रविवार व्रत से विशेष लाभ प्राप्त होता है.
पढ़ें-Vishwas Swaroopam: आज से आम आदमी कर पाएगा विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के दर्शन, 200 रुपए होगी एंट्री फीस
ये न करें-ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार के दिन भोजन में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन नमक खाने से आपके कार्यों में समस्याएं बढ़ सकती हैं और साथ ही सेहत पर भी प्रभाव पड़ता है. रविवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करना भी सही नहीं माना गया है.
ये करें उपाय- सूर्य देव को जल देने के बाद धन की देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा भी करनी चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है. ज्योतिष के अनुसार, यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो आपको रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए. इसके अलावा ॐ घृणि सूर्याय नम: . ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.. का जाप करना चाहिए.
रविवार व्रत का ऐसे करें पूजन- रविवार का व्रत एक वर्ष या 30 रविवारों तक अथवा 12 रविवारों तक करना चाहिए. सूर्योदय से पूर्व बिस्तर से उठकर दैनिक कार्य से निवृत होकर स्वच्छ लाल रंग के वस्त्र पहनें. तत्पश्चात घर के ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान सूर्य की स्वर्ण निर्मित मूर्ति या चित्र स्थापित करें. इसके बाद विधि-विधान से गंध-पुष्पादि से भगवान सूर्य का पूजन करें. पूजन के बाद व्रतकथा कर आरती करें. भगवान सूर्य का स्मरण करते हुए 'ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:' इस मंत्र का जप करें. जप के बाद शुद्ध जल, रक्त चंदन, अक्षत, लाल पुष्प और दूर्वा से सूर्य को अर्घ्य दें. सात्विक भोजन व फलाहार करें. भोजन में गेहूं की रोटी, दलिया, दूध, दही, घी और चीनी खाएं. रविवार के दिन नमक नहीं खाएं.