राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान की सरहद पर सुखोई-30 ने कैसे किया पाकिस्तानी UAV को नेस्तनाबूद...पढ़े पूरी कहानी

बीकानेर. एक ओर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शांतिदूत बनने की कोशिश कर रहे हैं, दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतों का दौर थम नहीं रहा. सरहदी इलाकों में गोलीबारी की खबरें लगातार आ रही हैं, वहीं अब बीकानेर सीमा से टोही विमान ने भारतीय वायुक्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की. ़

सुखोई-30 (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 5, 2019, 2:09 PM IST

बीकानेर.टोही विमान पाक सेना का एक यूएवी (मानव रहित विमान) है, जिसको भारतीय वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमान ने मार गिराया. सुखोई से मिसाइल छोड़कर मार गिराए गए यूएवीका मलबा पाकिस्तान के पाकिस्तान के चेलिस्तान डेजर्ट के फोर्ट अब्बास इलाके में गिरा, जो बहावलपुर के पास स्थित है. हालांकि, अभी एयरफ़ोर्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.


वहीं, सूत्रों की मानें तो अनूपगढ़ सेक्टर में सोमवार सुबह 11:30 बजे एयर डिफेंस रडार पर एक संदिग्ध यूएवी की जानकारी दी गई, इसके बाद सूरतगढ़ एयरबेस से सुखोई लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी. भारतीय सीमा के अंदर से यूएवी पर सुखोई के जरिए हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी गई. इस कार्रवाई के बाद मानव रहित विमान पाक सीमा में गिरकर ध्वस्त हो गया.


सेना के इस जवाब के बाद धमाका बीकानेर महाजन फायरिंग रेंज से 80 किमी दूर श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से सटे क्षेत्रों में भी सुनाई दिया. साथ ही बीएसएफ के निगरानी टावर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 5 किमी दूर धमाके के बाद धुएं का गुबार दिखा, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी.


गौरतलब है कि पाकिस्तान और पीओके में भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक करने के बाद से ही पाकिस्तान राजस्थान सीमा पर लगातार यूएवी भेजकर जासूसी करने का प्रयास कर रहा है . पाक का एक यूएवी गुजरात के कच्छ में भी मार गिराया गया था. इसके अगले दिन बाड़मेर में भी एक यूएवी नजर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details